दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

4-Year Old Girl Died: कचरे के गड्ढे में गिरकर बच्ची की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा - केरल न्यूज

पश्चिम बंगाल से केरल के पेरुम्बवूर एरणाकुम जिले में एक बच्ची की कचरे के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Girl child died after falling in a pit
गड्ढे में गिरकर बच्ची की मौत

By

Published : Feb 10, 2023, 9:17 PM IST

एरणाकुम: पश्चिम बंगाल की चार साल की एक बच्ची केरल के पेरुम्बवूर एरणाकुम जिले में एक कचरे के गड्ढे में गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची बंगाल के रहने वाले व्यक्ति थी. बच्ची का नाम अजमिनी था. यह हादसा पेरुंबवूर की एक प्लाईवुड कंपनी में हुआ.

बच्ची के गड्ढे में गिरते ही वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शव को पेरुंबवूर तालुक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. असमिनी की मां हुनूबा प्लाईवुड कंपनी में कर्मचारी थी.

कंपनी में असमिनी अपनी मां के साथ आई थी. जब मां काम कर रही थी, तब बच्ची वहां खेल रही थी और आस-पास दौड़ लगा रही थी, इसी दौरान वह गलती से गड्ढे में गिर गई. पेरुंबवूर के मूल निवासी शिहाब प्लाईवुड कारखाने के मालिक हैं, जहां कुट्टीपदम में दुर्घटना हुई थी.

पढ़ें:Dog Killed in Jaipur : पत्थर से मार-मार कर डॉग की हत्या, पशु प्रेमी ने थाने में दर्ज करवाया मामला

पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया कि कारखाने के अधिकारी कचरे के गड्ढे को खतरनाक तरीके से खोलने में विफल रहे हैं. बच्ची की मौत के बाद उसके शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details