दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: संपत्ति विवाद में 4 साल के बच्चे की हत्या - property dispute in belagavi at karnataka

पुलिस को शक है कि 4 साल के बच्चे की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद हत्या का कारण हो सकता है. पुलिस जगह-जगह जाकर जांच भी कर रही है.

4 year old boy killed in Belagavi
4 साल के बच्चे की हत्या

By

Published : Jan 20, 2021, 2:16 PM IST

बेलगावी: कर्नाटक के बलाहलंगला के पास हरगोप्पा गांव में चार साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. पता चला है कि संपत्ति विवाद के चलते यह हत्या की गई है.

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मृतक बच्चे का नाम मारुति वीरेश शंकरनार है. वहीं, हत्या करने वाले आरोपी की इरप्पा बसप्पा शंकरनवर (35) के रूप में पहचान की गई है. वहीं, यह भी पता चला है कि मृतक बच्चे के दादा और आरोपी के पिता भाई-भाई थे. संपत्ति को लेकर 4 साल के बच्चे की हत्या की गई है. यह संपत्ति मृतक बच्चे के दादा के नाम पर थी. इसलिए उसने बच्चे को मार डाला.

पढ़ें:कर्नाटक: एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए लड़के का अपहरण, मांगी गई 1 करोड़ की फिरौती

पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे संपत्ति विवाद हत्या का कारण हो सकता है. पुलिस जगह-जगह जाकर जांच भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details