हैदराबाद: तेलंगाना के भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले में शुक्रवार को चंड्रुगोंडा मंडल के तिप्पनपल्ली के पास मजदूरों को ले जा रही ट्राली और कोयला ले जा रहे टिपर (tipper) की आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में चार महिला मजदूरों की मौत ( 4 women killed in collision between trolley and tipper in Telangana) हो गई. मृतकों में कत्ति स्वाति (27), सुजाता (40), लक्ष्मी (52) और सायम्मा (42) के रूप में की गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
तेलंगाना में ट्राली और टिपर की भिड़ंत से 4 महिलाओं की मौत - 4 women killed in collision between trolley and tipper in Telangana
तेलंगाना के भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले में ट्राली और टिपर में भिड़ंत में चार महिला मजदूरों की मौत ( 4 women killed in collision between trolley and tipper in Telangana) हो गई. मृतकों की पहचान कत्ति स्वाति (27), सुजाता (40), लक्ष्मी (52) और सायम्मा (42) के रूप में की गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
![तेलंगाना में ट्राली और टिपर की भिड़ंत से 4 महिलाओं की मौत Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14307745-359-14307745-1643382014711.jpg)
दुर्घटना में चार महिला मजदूरों की मौत
पढ़ें: रायबरेली में साइकिल सवार को बचाने में पेड़ से टकराई सफारी, 3 की मौत, एक घायल
मजदूर एक बोलेरो वाहन में अन्नपरेड्डीपल्ली मंडल में धान की खेत में काम करने जा रहे थे. तिप्पनपल्ली के पास कोयला ले जा रही ट्राली और टिपर में भिड़ंत हो गई. घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. 10 लोग घायल हो गये. घायलों को 108 वाहन में कोत्तागुडेम सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान दो अन्य महिलाओं की मौत हो गई. घायलों में कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बताई गई है.