इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसी महिला कोविड की चपेट में आ गई, जिसने कथित तौर से वैक्सीन की चार डोज ली है. इंदौर के सीएमएचओ डॉ भूरे सिंह सेतिया के अनुसार, महिला का एयरपोर्ट पर कोविड सैंपल लिया गया था. जांच के बाद उसके कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई. वह एसिम्टोमैटिक थी, उसमें कोविड के लक्षण नहीं थे. जांच के एक दिन पहले जांच में वह निगेटिव मिली थी. डॉ भूरे सिंह सेतिया के अनुसार, महिला की उम्र 30 साल है. उसने चार बार वैक्सीन कैसे ली, इसकी डिटेल नहीं मिली है. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है.
वैक्सीन की चार डोज लेने के बाद भी हुई कोविड पॉजिटिव, डॉक्टर भी हैरान
मध्यप्रदेश में एक महिला कोविड -19 पॉजिटिव पाई गई. डॉक्टर इस बात पर हैरान रह गए कि उसने अलग-अलग देशों में वैक्सीन की चार डोज ली थी. इसके बाद भी वह कोरोना संक्रमित हो गई.
woman tested covid19 positive
बता दें देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ओमीक्रोन के केस भी बढ़ रहे हैं. मध्यप्रदेश में ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओमीक्रोन के 961 मामलों में से सबसे अधिक दिल्ली में पाए गए हैं. दिल्ली में 263 केस दर्ज किये गए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 252 मामले सामने आए हैं.
पढ़ें : ओमीक्रोन पर कारगर है वैक्सीन, WHO की साइंटिस्ट की अपील, जल्द लगवाएं टीका