वॉशिंगटन : स्पेसएक्स (SpaceX) के चार पर्यटक पृथ्वी के परिक्रमा करने के बाद शनिवार शाम को पृथ्वी पर लौट आए. स्पेसएक्स ने बताया कि तीन दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा करने के बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यान फ्लोरिडा के तट पर अटलांटिक महासागर में सुरक्षित उतारा. पर्यटकों या अन्य गैर-अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा उड़ाए गए पृथ्वी की कक्षा में उड़ान भरने का यह पहला मिशन था.
स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के तट से दूर अटलांटिक महासागर में उतरा. यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग के बाद अरबपति और मिशन कमांडर जरेड इसाकमैन (Jared Isaacman) ने कहा, बहुत बहुत धन्यवाद, स्पेसएक्स.
स्पेसएक्स ने ट्विटर पर अंतरिक्ष यान की लैंडिंग का वीडियो साझा करते हुए लिखा, पृथ्वी पर आपका स्वागत है इंस्पिरेशन-4.
स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में मौजूद दो पुरुष और दो महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 100 मील (160 किलोमीटर) ऊंचाई वाली एक कक्षा से दुनिया की परिक्रमा करते हुए तीन दिन बिताए. हालांकि, रॉकेट में मौजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं था. उड़ान का नेतृत्व 38 वर्षीय जरेड इसाकमैन ने किया.
जरेड के अलावा हेले आर्सीनॉक्स (29), क्रिस सेम्ब्रोस्की (42) और सियान प्रॉक्टर (51) इस उड़ान का हिस्सा रहे. आर्सीनॉक्स अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी हैं. वह किसी कृत्रिम अंग के साथ अंतरिक्ष में जाने वाली पहली शख्स भी है. उनके बाएं पैर में टाइटेनियम रॉड पड़ी है.