दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के मोडासा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, डूंगरपुर के 4 युवकों की मौत - Rajasthan Hindi news

डूंगरपुर से सटे गुजरात के मोडासा में पटाखा फैक्ट्री में आग लग (4 Residents of Dungarpur Burnt alive) गई. हादसे में डूंगरपुर निवासी 4 युवकों की मौत हो गई.

Fire Broke out in Crackers Factory in Gujarat
Fire Broke out in Crackers Factory in Gujarat

By

Published : Apr 20, 2023, 10:52 PM IST

गुजरात के मोडासा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग

डूंगरपुर.राजस्थान के डूंगरपुर से सटे पड़ोसी राज्य गुजरात के मोडासा में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 4 युवकों की मौत हो गई. चारों युवक डूंगरपुर निवासी थे. घटना की सूचना पर मृतकों के गांव में भी मातम का माहौल है. चारों के शव मोडासा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.

जानकारी के अनुसार गुजरात के मोडासा में गुरुवार शाम के समय एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने से पटाखों में विस्फोट होने लगा. एक के बाद पटाखों के धमाकों की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. आग देखते ही देखते ही इतनी भीषण हो गई कि फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. इस कारण डूंगरपुर निवासी चार युवकों की जलकर मौत हो गई.

पढ़ें. Sisters Burnt Alive : छप्पर में आग लगने से दो बहनों की जलकर मौत, घर में मचा कोहराम

हादसे में इनकी हुई मौत : पटाखा फैक्ट्री में आग के कारण बांसिया निवासी अजय (21) पुत्र खेमराज कोटेड, गेंजी निवासी ललित (42) पुत्र गैबीलाल ननोमा, गुंडलारा निवासी हरीश गोदा (21) ओर रामलाल गोदा (25) की मौत हो गई. मोडासा पुलिस ने चारों के शव मोडासा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए हैं. शुक्रवार को उनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उनके शवों को गांव लाया जाएगा. घटना की खबर मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजन भी मोडासा के लिए निकल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details