डूंगरपुर.राजस्थान के डूंगरपुर से सटे पड़ोसी राज्य गुजरात के मोडासा में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 4 युवकों की मौत हो गई. चारों युवक डूंगरपुर निवासी थे. घटना की सूचना पर मृतकों के गांव में भी मातम का माहौल है. चारों के शव मोडासा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार गुजरात के मोडासा में गुरुवार शाम के समय एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने से पटाखों में विस्फोट होने लगा. एक के बाद पटाखों के धमाकों की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. आग देखते ही देखते ही इतनी भीषण हो गई कि फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. इस कारण डूंगरपुर निवासी चार युवकों की जलकर मौत हो गई.