जब भी हम अपने आसपास सुनते है कि किसी ने अपने पार्टनर को चीट किया है यानि धोखा दिया है, तो समाज और हमारी सबसे पहली प्रतिक्रिया यही होता है कि हम उसे सही और गलत सामाजिक दृष्टिकोण से आंकने लगते है यह जाने बिना कि उस महिला के साथ क्या गुजर रही है.
हमारे पुरुष प्रधान देश में जहां एक ओर पुरुष धोखे को विभिन्न कारणों से नैतिक बना देते है, वहीं महिला समाज के इस नैतिक मूल्यों में उलझ कर रह जाती है. क्या कारण है कि महिलाएं विवाहेत्तर संबंधों की तरफ आकर्षित हो रही है?
वो कहीं ना कहीं खुद को उपेक्षित महसूस करती है. परिवार में उसका स्थान शादी के कुछ समय बाद केवल किचन तक सिमट कर रह जाता है. वहीं कामकाजी महिलाओं की जिंदगी वर्कलाइफ बैलेंस को सँभालने में गुज़र जाती हैं ,इस बीच वो खुद को कहीं खो देती है और अगर कोई भी प्रशंसा के कुछ शब्द उनकी तरफ जड़ दे तो, वो उस व्यक्ति की तरफ आकर्षित हो जाती है. इसका मुख्य कारण है कि एक तरफ रिश्तो में दुरी फिर वह वैवाहिक हो या फिर लाइव-इन रिलेशनशिप, दूसरी ओर उपेक्षाफिर वह पति हो , पार्टनर हो या बच्चे ।
यहां ऐसे 4 मुख्य कारण दिए गए हैं, जो आपको उन महिलाओं को आंकने के बजाय उन्हें समझने में मदद करेंगे कि किन परिस्थितियों में उन्होंने यह कदम उठाया है:
वे अप्रत्यक्ष और उपेक्षित महसूस करती हैं
हमारे पुरुष प्रधान समाज में जहां ये माना जाता है कि महिलाएं सिर्फ घर और बच्चे का ध्यान रखने के लिए बनी है. इसलिए पति अपनी पत्नियों के हर दिन के प्रयासों की सराहना नहीं करते है. वो खुद को एक पत्नी, या एक समान साथी के बजाय एक काम वाली, दाई या यहां तक कि एक प्रदाता की तरह महसूस करती हैं. इसलिए वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करती है, जो उसे वह कौन है उसके लिए सराहें, ना कि उसकी सेवाओं के लिए.