बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां करंट लगने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि घरेलू आटा चक्की से करंट लगने से यह हादसा हुआ है.
एसपी दिंगत आनंद ने करंट लगने से मौत होने की पुष्टि की है. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. शिव थाना क्षेत्र के आरंग के रामदेवपुरा गांव में घरेलू आटा चक्की चालू करते समय करंट लगने से एक महिला, उसके दो बच्चे समेत 4 की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर आए और इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. हादसे की सूचना मिलने पर शिव थानाधिकारी चुन्नीलाल, पटवारी और सरपंच मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के अनुसार करंट लगने से महिला छैलू कंवर, बेटे जसवंत, प्रताप और महिला के पिता हठेसिंह की मौत हो गई है. इस दुखद हादसे के बाद से पूरे गांव में अशोक की लहर छा गई है.