दिल्ली

delhi

Rajasthan : बाड़मेर में करंट लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मृतकों में 2 बच्चे शामिल, हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 11:22 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर जिले में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिला, उसके दो बच्चे और उसके पिता शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां करंट लगने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि घरेलू आटा चक्की से करंट लगने से यह हादसा हुआ है.

एसपी दिंगत आनंद ने करंट लगने से मौत होने की पुष्टि की है. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. शिव थाना क्षेत्र के आरंग के रामदेवपुरा गांव में घरेलू आटा चक्की चालू करते समय करंट लगने से एक महिला, उसके दो बच्चे समेत 4 की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर आए और इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. हादसे की सूचना मिलने पर शिव थानाधिकारी चुन्नीलाल, पटवारी और सरपंच मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के अनुसार करंट लगने से महिला छैलू कंवर, बेटे जसवंत, प्रताप और महिला के पिता हठेसिंह की मौत हो गई है. इस दुखद हादसे के बाद से पूरे गांव में अशोक की लहर छा गई है.

पढ़ें. Chittorgarh electrocution death : लघुशंका के दौरान करंट की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख : हादसे पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुःख जताया है. बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि करंट लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की घटना दुखद है. राज्य सरकार के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिए निर्देश.

Last Updated : Sep 1, 2023, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details