जोधपुर. शहर के माता का थान क्षेत्र में मंगरा पूंजला इलाके के एक रहवासी कॉलोनी में शनिवार दोपहर (four died in gas cylinder blast) गैस के तीन-चार सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए, जबकि 16 लोग झुलस गए हैं. मृतकों के शवों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने निकाला है. घटना में झुलसे लोगों को एमजीएच लाया गया है.
हादसे में 16 लोग बुरी तरह से झुलस गए. इनमे कई बच्चे भी शामिल है. जिन्हे एमजीएच की बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है. हादसे में कुल 9 बच्चे चपेट में आए, जिनमें से तीन की मौत हो गई. हादसे में झुलसे लोगों मे से कई गैस रिफिल का काम करने वाले भी शामिल है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना को लेकर शोक जताया है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने खुद पूरी जानकारी ली. घायलों का उपचार करवाया जा रहा है. कलेक्टर ने मृतकों और घायलों की पुष्टि की है.
जोधपुर में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर फटे. पढ़ें.gas cylinder explosion in Kekri : गैस वेल्डिंग की कर्बाइड टंकी फटने से एक बुजुर्ग की मौत
जानकारी के अनुसार मंगरा पूजला क्षेत्र के कीर्ति नगर निवासी भोमाराम जो कि एक गैस एजेंसी के सिलेंडर परिवहन का काम करता है. उसके घर पर बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर मौजूद थे. उस समय एक गाड़ी भी घर के बाहर खड़ी थी. घर पर गैस का अवैध काम होता है. गोदाम जैसे हालत थे. हादसे के वक्त भोमाराम घर के अंदर नहीं था. एक सिलेंडर लीक होने का अहसास होने पर उसके साले सुरेश ने तीली जलाकर जांच करनी चाही, जिसके चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक अन्य सिलेंडरों में आग लगती गई. इसके बाद तीन से चार विस्फोट हुए. इस हादसे में भोमाराम का साला सुरेश पुत्र नाथूराम (45) और उसके पुत्र विक्की (15), पुत्री निक्कू (12) और कोमल (13) की मौत हो गई. इनके शव ही घर से निकले जो बुरी तरह से जल गए थे. जबकि उसकी पत्नी झुलस हो गई. डीसीपी ईस्ट डॉ अमृता दुहान ने प्रथम दृष्टिया घर में अवैध रूप से सिलेंडर रिफिल करने की पुष्टि की है.
स्कूल से आते बच्चे आए आग की चपेट मेंःहादसा जब हुआ उसी समय निरमा पत्नी भगीरथ अपने बेटे नक्ष और एक अन्य छात्र नितेश को लेकर घर की तरफ जा रही थी. अचानाक घर से निकली लपटों ने तीनो को अपनी चपेट में ले लिया. तीनों बुरी तरह झुलस गए निरमा की स्थिति गंभीर है, वह 50 फ़ीसदी से ज्यादा जल चुकी है. लोगों ने बताया की आग पूरी गली में फेल गई. जिससे लोग आग की चपेट में आते गए.
पढ़ें.Jaipur Cylinder Blast : कार गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 5 साल के फैजान की मौत, हादसे में अब तक जा चुकी 4 लोगों की जान
50 फीसदी जलने वालों की गंभीर स्थितः मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप कछवाहा ने बताया कि हादसे में दो बच्चे ऐसे हैं जो 15 से 20 फ़ीसदी झुलसे है. इसके अलावा चार से पांच ऐसे घायल हैं तो 30 फ़ीसदी तक जले हैं. बाकी 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हुए हैं, जिनकी स्थिति गंभीर है. इसमें चार घायल तो 80 से 90 फ़ीसदी तक जल चुके हैं. सभी का बर्न यूनिट में उपचार चल रहा है.
कौन कितना झुलसाः 11 वर्षीय नक्ष पुत्र भागीरथ जोशी 15 से 20 प्रतिशत, 37 वर्षीय निरमा पत्नीभागीरथ 50 फीसदी, 50 वर्षीय शोभा पत्नी कोजाराम 80 से 90 प्रतिशत, तीस वर्षीय सरोज पत्नी भोमाराम 85 से 90 प्रतिशत तक झुलस गई है. इसी प्रकार 42 वर्षीय हरीराम पुत्र छोगाराम 25 से 30 प्रतिशत, 14 वर्षीय नितीश पुत्र श्यामसुंदर 30 प्रतिशत, 30 वर्षीय कंचन पत्नी रामनिवास 60 प्रतिशत, पांच वर्षीय राजवीर पुत्र रामनिवास 25 से 30 प्रतिशत तक झुलस गई.
पढ़ेंचित्तौड़गढ़ : गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट, छत की पट्टियों के नीचे दबने से 3 की मौत
वहीं, दो वर्षीय खुशी पुत्री मोती 10 प्रतिशत, 25 वर्षीय परसराम पुत्र बाबूलाल 90 प्रतिशत, 16 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र जितेंद्र 15 से 20 प्रतिशत, चार वर्षीय निरमा पुत्री भोमाराम 30 से 35 प्रतिशत, 33 वर्षीय अशोक जोशी 80 से 90 प्रतिशत, 42 वर्षीय अन्नराज चालीस प्रतिशत, 24 वर्षीय सूरज पत्नी पारस 45 से 50 प्रतिशत एवम भोमाराम पुत्र गोरखा राम 50 प्रतिशत जल चुके है.
पढ़ेंभीलवाड़ा में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, एक के बाद एक विस्फोट से आस-पास के गांवों में दहशत
पुलिस को पता नही चला पूरा गोदाम था घर मेंः क्षेत्रवासियों ने बताया कि लंबे समय से भोमाराम के यहां सिलेंडर का काम चल रहा था. घर में हर समय बड़ी मात्रा में सेंड रखे जाते थे. उनको खाली करना और भरने का भी काम होता था. लेकिन कभी पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी. जबकि कई बार पुलिस अवेध गैस सिलेंडर रिफिल को लेकर अभियान चला चुकी है.
सीएम गहलोत ने हादसे पर जताया दुख
जोधपुर में गैस सिलेंडर फटने की घटना पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जोधपुर में मगरा पूंजला एरिया के कीर्ति नगर में गैस सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने की जानकारी बेहद दुखद है. स्थानीय प्रशासन से पूरी घटना की जानकारी ली है एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इस कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करे. हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.