बेंगलुरु : बेंगलुरु के बाहरी इलाके में गुरुवार सुबह एक निमार्णाधीन अपार्टमेंट की दीवार गिरने से उत्तर प्रदेश के चार प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक घटना में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, घटना होसकोटे शहर के पास थिरुमलशेट्टीहल्ली में हुई. घटना के वक्त मृतक शेड में सो रहे थे.
यूपी के 4 प्रवासी मजदूरों की बेंगलुरु में दीवार गिरने से मौत पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे चार अन्य मजदूरों को बचाया. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. वे एक निमार्णाधीन अपार्टमेंट में काम करते थे और अपार्टमेंट की दीवार के पास बने शेड में रहते थे.
बुधवार शाम को काम पूरा कर सभी आठ मजदूर शेड में सो गए. मृतकों की पहचान मनोज कुमार सदा, राम कुमार सदा, नीतीश कुमार सदा के रूप में हुई है. एक अन्य व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है. घायल मजदूरों सुनील मंडल, शंभू मंडल, दिलीप और दुर्गेश को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तिरुमलाशेट्टीहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - गुजरात में बड़ा हादसा: नमक कारखाने में दीवार गिरने से 12 की मौत