करीमनगर : करीमनगर कार दुर्घटना में अब तक 4 की मौत (So far 4 killed in Karimnagar car accident) हो गई है. इस मामले में तीन नाबालिग व कार मालिक गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दरअसल, रविवार सुबह फुटपाथ पर बैठे मजदूरों के समूह पर एक नाबालिग लड़के ने कार चढ़ा दी थी. एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य तीन का इलाज चल रहा है. 16 साल का एक लड़का गाड़ी चला रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
कार मालिक राजेंद्र प्रसाद और उनके बेटे (नाबालिग) अन्य दो नाबालिग जो कार में थे, दुर्घटना होने पर गिरफ्तार कर लिया गया. करीमनगर सीपी सत्य नारायण ने प्रेस मीट में विस्तार से बताया कि लड़का अपने दो दोस्तों के साथ रोज सुबह स्टेडियम के पास घूमने जाता था. आज भी वे एक कार में स्टेडियम जाने के लिए निकले. जब वे लेबर कॉलोनी पहुंचे तो फॉग के कारण उन्होंने नियंत्रण खो दिया और पैर ब्रेक के बजाय क्लच पर रख दिया जिससे कार की गति करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार फुटपाथ पर मजदूरी कर रही महिलाओं पर चढ़ गई.