धनबाद: जिले के बाघमारा डुमरा में शनिवार देर रात सीआईएसएफ जवान और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हुई है(encounter between CISF jawan and coal thieves ). जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी हुई. घटना में छह को गोली लगी है. जिसमें 4 की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें रांची रेफर कर दिया गया है.
धनबाद में सीआईएसएफ जवान और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 की मौत - धनबाद न्यूज
धनबाद में सीआईएसएफ जवान और कोयला चोरों के बीच गोलीबारी हुई(encounter between CISF jawan and coal thieves). जिसमें चार कोयला चोर की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना बाघमारा के डुमरा की है.
![धनबाद में सीआईएसएफ जवान और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 की मौत Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16979150-thumbnail-3x2-dhanbad.jpeg)
ये भी पढ़ेंःवैगन से कोयला चोरी रोकने पर चोरों ने की बीसीसीएल सुरक्षा गार्ड की पिटाई, अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि देर रात कोयला चोरों का गिरोह घातक हथियारों से लैस होकर बाघमारा के डुमरा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो के केकेसी मेन साइडिंग में कोयला चोरी करने की नीयत से पहुंचा था. जिन्हें सीआईएसएफ द्वारा चेतावनी दी गयी. जवाब में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें चार की गोली लगने से मौत हो गई और बादल रवानी और रमेश राम नामक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए.