नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus in national capital delhi) के मामलों में तेज वृद्धि के बीच उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीश और लगभग पांच प्रतिशत कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. शीर्ष अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि शीर्ष अदालत के 32 न्यायाधीशों में से कम से कम चार न्यायाधीश (four judges) और लगभग 3000 कर्मचारियों में से 150 वर्तमान में वायरस से संक्रमित (150 currently infected with the virus) हैं.
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण से सात व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 20181 नये मामले सामने आये थे. वहीं संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत हो गई थी. देश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़े (The figures updated on Sunday by the Union Health Ministry) के अनुसार, एक दिन में 1,59,632 नये मामले सामने आये, जबकि 327 और मरीजों की मौत हो गई है.