दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजरी से भरे ट्रैक्टर ने टेंपो को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर में लगाई आग - Rajasthan Hindi news

अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार (Tractor and Tempo Collision in Alwar) दी. हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है.

Tractor and Tempo Collision in Alwar
ट्रैक्टर ने टेंपो को मारी टक्कर

By

Published : Apr 6, 2023, 11:12 PM IST

ट्रैक्टर ने टेंपो को मारी टक्कर.

अलवर. जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के गांव खेडामैदा में गुरुवार को बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गम्भीर है. घटना से आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. घटनास्थल पर बढ़ते विवाद को देखते हुए, पुलिस मौके पर तैनात है.

कठूमर क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक ने तेजी से सामने से आ रहे एक टेंपो में टक्कर मार दी. इसमें मुरारी राव, उसके तीन बच्चे व पत्नी बैठे हुए थे. घटना में मुरारी राव उसकी एक बेटी व दो बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने आक्रोश में ट्रैक्टर में आग लगा दी.

पढ़ें. Karauli Accident: अनियंत्रित होकर तलाब में पलटी निजी बस, एक यात्री की हुई मौत

घटनास्थल पर जमकर हंगामा हुआ, मामले की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई. फायर की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस लोगों की समझाइश में जुटी है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर भेज दी गई है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर हालात पर काबू पाने में जुटे हैं. मृतकों के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है, परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details