अजमेर.जिले के नसीराबाद उपखंड क्षेत्र के लवेरा गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पानी की हौद में उतरे युवक को बचाने के लिए एक के बाद एक उतरे 8 जने बेहोश हो गए. हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. जबकि बेहोश तीन युवकों का नसीराबाद अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें अजमेर रेफर किया गया. हौद में प्रथम दृष्टया जहरीली गैस की वजह से यह हादसा होना माना जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं ग्रामीणों की ओर से मोर्चरी के बाहर जमा लगाकर मुआवजे की मांग की जा रही है.
लवेरा गांव के महेंद्र गुर्जर ने पुलिस को हादसे की रिपोर्ट दी है. महेंद्र ने पुलिस को बताया कि दिन के वक्त वह अपने खेत में काम (Youth died in water Tank in Ajmer) कर रहा था. इस दौरान उसका भतीजा सुरेंद्र गुर्जर पास में ही हरदेव गुर्जर के कुएं के समीप बने हौद पर पीने के लिए पानी लेने गया. पानी निकालने के लिए उसने खुद प्रवेश किया. लेकिन काफी समय बाद भी हौद से नहीं निकलने पर आसपास खेतों में काम कर रहे शैतान गुर्जर, देवकरण गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, शिवराज गुर्जर, शेरू गुर्जर, रतन गुर्जर, धनराज गुर्जर आदि उसे बचाने के लिए आए.
पढ़ें. पिकनिक मनाने आए दो युवक पानी में डूबे, एक की मौत, दूसरा सुरक्षित
हौद में सबसे पहले शैतान गुर्जर उतरा और वह बाहर नहीं आया. उसके बाद देवकरण, महेंद्र भी खोज में उतरे, लेकिन वह भी वापस नहीं आए. उन्हें बचाने के लिए शिवराज गुर्जर, सुरेंद्र, शेरू, धनराज और रतन भी हौद में उतर गए. हौद में उतरे यह सभी लोग बेहोश हो गए. महेंद्र गुर्जर ने बताया कि मैंने आसपास के खेतों से काम कर रहे लोगों को जोर से आवाज़ लगाकर मदद के लिए बुलाया. गांव वालों की मदद से हौद से उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा.