दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Train Derailed: नई दिल्ली और शिवाजी ब्रिज के बीच ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही बाधित

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और शिवाजी ब्रिज के बीच एक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. यह मामला गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब का बताया जा रहा है. ट्रेन को यार्ड में ले जाते वक्त डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के समय ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था इस वजह से कोई चोटिल नहीं हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली और शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार को माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 04078) के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही पटरी से उतर गए. यह घटना 5 बजकर 50 मिनट पर हुई. घटना के बाद कुछ ट्रेनें शिवाजी ब्रिज और अलग-अलग जगहों पर रुक गईं. ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हलचल मच गई. दिल्ली आने और जाने वाली ट्रेनों का संचालन भी बाधित हुआ. इस दौरान रेल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने के बाद डीआरएम और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची.

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक घटना शाम 5:50 बजे की है. इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. सीपीआरओ ने बताया कि गनीमत रही कि सभी कोच खाली थे, इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई. हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं साथ ही कई ट्रेनें लेट भी हुई हैं. अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया है. वहीं ट्रैक खाली ना होने की वजह से कई ट्रेनों को स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में अंबेडकर जयंती पर बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट कार्यालय

स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ जुट गई. वहीं इस मामले में रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. मौके पर जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि दो-तीन घंटे में स्थिति सामान्य हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें:केजरीवाल सरकार ने 12 वित्तपोषित कॉलेजों के लिए आवंटित किया 400 करोड़ का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details