नई दिल्ली:नई दिल्ली और शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार को माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 04078) के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही पटरी से उतर गए. यह घटना 5 बजकर 50 मिनट पर हुई. घटना के बाद कुछ ट्रेनें शिवाजी ब्रिज और अलग-अलग जगहों पर रुक गईं. ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हलचल मच गई. दिल्ली आने और जाने वाली ट्रेनों का संचालन भी बाधित हुआ. इस दौरान रेल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने के बाद डीआरएम और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक घटना शाम 5:50 बजे की है. इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. सीपीआरओ ने बताया कि गनीमत रही कि सभी कोच खाली थे, इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई. हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं साथ ही कई ट्रेनें लेट भी हुई हैं. अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया है. वहीं ट्रैक खाली ना होने की वजह से कई ट्रेनों को स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.