दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Train derailed near Chennai Avadi: चेन्नई में इलेक्ट्रिक ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आवड़ी के पास आज सुबह इलेक्ट्रिक ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दुर्घटना की जांच की जा रही है. (Train derailed near Chennai Avadi)

4 coaches of electric train derailed near Chennai Avadi
चेन्नई में इलेक्ट्रिक ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 9:47 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 12:41 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई आवड़ी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक इलेक्ट्रिक ट्रेन पटरी से उतर गई. गनीमत रही की इस ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि यह हादसा रेलवे ट्रैक में आई दरार के कारण हुआ. वहीं, सिग्नल फेल होने की बात भी सामने आई हैं.

तिरुवल्लूर से पुरैची थलाइवर डॉ एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक ट्रैक रखरखाव का काम चल रहा है. ऐसे में आज सुबह तिरुवल्लूर से तिरुत्तानी जाने वाली एक इलेक्ट्रिक ट्रेन अन्नानूर से अवाडी पहुंची और हादसा हो गया. इस ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हादसे की वजह से वंदे भारत समेत अन्य इलेक्ट्रिक ट्रेनों और ट्रेन सेवाओं के सफर पर असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें- Madurai Train Accident : लखीमपुर से 16 यात्रियों की हुई थी बुकिंग, ट्रैवल एजेंसी वाले बोले-भगवान सब ठीक हों

बता दें कि गत अगस्त महीने में तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के डिब्बे में अचानक लगी आग में नौ लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के शिकार हुए लोग उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले थे. इस हादसे में 22 लोग आग से झुलस गए थे. ट्रेन कोच में उत्तर प्रदेश के भक्त यात्रा करने निकले थे. दक्षिण रेलवे के अनुसार कोच में अवैध रूप से गैस सिलिंडर रखकर खाना बनाया जा रहा था. गैस रिसाव होने से कोच में आग लगी. इस साल ओडिशा के बालासोर में सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई. बालासोर ट्रेन हादसे में 293 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हो गए थे. दो जून की शाम में यह हादसा हुआ था. इस हादसे में तीन ट्रेने दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

Last Updated : Oct 24, 2023, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details