दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरोहा में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

अमरोहा के गजरौला इलाके में कुछ बच्चे खेलने गए थे. इस दौरान चार बच्चों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. परिवार के लोगों ने भट्ठा संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अमरोहा में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई.
अमरोहा में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई.

By

Published : May 5, 2023, 1:34 PM IST

अमरोहा में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई.

अमरोहा :जिले के गजरौला इलाके के गांव नौनेर में शुक्रवार की सुबह ईंट भट्ठे के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर चार मासूमों की जान चली गई. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में बच्चों को गड्ढे से निकलवाकर निजी अस्पताल ले जाया, लेकिन तब तक सभी की सांसें थम चुकी थीं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. परिजनों समेत ग्रामीणों ने भट्ठा मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस के अनुसार गजरौला इलाके के गांव नौनेर में गांव के पूर्व प्रधान के पति रजब अली का ईंट का भट्ठा है. यहां पर बिहार के मजदूर काम करते हैं. यहीं पर वे रहते भी हैं. शुक्रवार की सुबह बिहार के जिला जमुई जनपद के लगमा गांव निवासी राम का बेटा सौरभ (4), थाना बरहट के गांव घुघोलटी निवासी नारायण की बेटी सोनाली (3), मठिया गांव निवासी अजय का बेटा अजीत (2), झगरू की बेटी नेहा (3) ईंट भट्ठा परिसर में खेल रहे थे. इस दौरान वे पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंच गए. गड्ढे में लगभग साढ़े तीन फीट तक पानी भरा हुआ था.

स्थानीय निवासी मोहम्मद अशरफ ने बताया कि चारों बच्चे एक के बाद एक इस गड्ढे में डूब गए. बच्चों की चीख सुनकर उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. ईंट भट्ठा मालिक भी आ गए. सभी बच्चों को गड्ढे से निकलवाकर निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने चारों मासूमों को मृत घोषित कर दिया.मोहम्मद अशरफ ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक ने जेसीबी से ये गड्ढे कराए थे. बारिश के कारण इनमें पानी भर गया था.

वहीं हादसे की सूचना मिलते पर मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया. परिजनों समेत ग्रामीणों ने ईंट भट्ठा संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

यह भी पढ़ें :अमरोहा में सड़क हादसा, सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी की टक्कर से 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details