दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत - Krishna River)

कर्नाटक के बेलगावी में नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार भाईयों की मौत हो गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

By

Published : Jun 28, 2021, 9:36 PM IST

बेलगावी : कर्नाटक के बेलगावी जिले में कृष्णा नदी ( Krishna River) में डूबने से एक ही परिवार के चार भाईयों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी, एनडीआरएफ की टीम (NDRF team ) और मछुआरे शवों की तलाश कर रहे हैं.

मृतकों की पहचान परशुराम गोपाल बनासोडे (24), धरेप्पा गोपाल बनासोडे (29), सदाशिव बनासोडे (22) और शंकर गोपाल बनासोडे (20) के रूप में हुई है.

यह मामला बेलगावी जिले के अथानी तालुक के हलियाला गांव (Haliala village ) का है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक : माता-पिता के हाथों हुई बेटे की हत्या, शव को दफनाया

क्या है पूरा मामला
दरअसल, अगले सप्ताह गांव में मेला लगने वाला था. मेले की तैयारी के लिए चारों भाई घर की चीजें साफ करने के लिए नदी में गए थे. इस दौरान एक भाई नदी में गिर पड़ता है. इसके बाद तीनों भाई उसके बचाने के लिए नदी में कूद पड़ते हैं. दूर्भाग्य से चार भाई नदी में डूब जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details