उदयपुर.नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर पर प्रताप नगर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को धमकी मिली थी. इस मामले में पुलिस ने धमकी देने वाले चार आरोपियों (4 accused arrested for threatening youth) को गिरफ्तार कर लिया है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि कुछ और लोगों को भी धमकियां मिलने की सूचनाएं सामने आईं थीं. इसमें सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां देने का काम किया गया था. इस मामले में 4 लोगों को अभी गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
राजस्थानः नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने वाले युवक को धमकी देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - etv bharat Rajasthan news
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने वाले युवक को धमकी देने वाले 4 आरोपी (4 accused arrested for threatening youth) गिरफ्तार कर लिया गए हैं. पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
नूपुर शर्मा के समर्थन में की पोस्ट.
28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या कर दी गई थी. क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हालांकि इस घटना में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि 6-7 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इस घटना से पहले सेक्टर-11 निवासी एक युवक को भी नूपुर शर्मा का समर्थन करने के मामले में धमकी दी गई थी. हालांकि धमकी देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.