हैदराबाद:न्यूजीलैंड महिला टीम पर बम हमले की धमकी के बावजूद इंग्लैंड और कीवी टीम के बीच लीस्टर में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, हमले की धमकी के बावजूद इस मैच को कैंसिल नहीं किया जाएगा.
बता दें, इससे पहले इंग्लैंड की मेंस टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. इंग्लैंड में मौजूद न्यूजीलैंड महिला टीम पर हमले की धमकी की खबर इसी फैसले के बाद आई.
यह भी पढ़ें:'हम मैदान पर बदला लेंगे'
हालांकि, इन धमकियों के बावजूद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला तय शेड्यूल के मुताबिक खेला जाएगा. मैच से पहले न्यूजीलैंड के ट्रेनिंग सेशन को कैंसिल कर दिया गया. पूरी टीम को होटल के अंदर ही रहने को कहा गया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अपनी जांच में लगी हुई हैं.