दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में इस साल अबतक 62 आतंकवादियों को ढेर किया गया: आईजी - Security forces have killed 62 terrorists

सुरक्षाबलों (Security forces) ने कश्मीर घाटी में अब तक 62 आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर के आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने इस संबंध में जानकारी दी. विजय कुमार के मुताबिक लश्कर के 39 आतंकी मारे गए हैं.

IG Vijay Kumar
आईजी विजय कुमार

By

Published : Apr 28, 2022, 6:10 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने अलग अलग मुठभेड़ों में इस साल अबतक 62 आतंकवादियों को ढेर किया है जिनमें 15 विदेशी दहशतगर्द थे. वे विभिन्न संगठनों से जुड़े थे. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए 62 आतंकवादियों में से 39 लश्कर-ए-तैयबा से थे और 15 जैश-ए-मोहम्मद के थे.

उन्होंने ट्विटर पर बताया कि इसके अलावा हिज़्बुल मुजाहिदीन के छह व अल बद्र के दो दहशतगर्दों को भी ढेर किया गया है. घाटी के पुलिस प्रमुख ने कहा कि 62 में से 47 आतंकवादी स्थानीय जबकि 15 विदेशी थे. कुमार ने कहा कि मानव और तकनीकी निगरानी बढ़ाने एवं केंद्रित अभियान की वजह से आतंकवादियों के जीवित रहने की दर तेजी से घटी है.

उन्होंने कहा, 'इस साल अबतक मारे गए 62 आतंकवादियों में से 32 को आतंकवाद में शामिल होने के सिर्फ तीन महीने के अंदर ही ढेर कर दिया गया था.'

पढ़ें- Jammu Kashmir: पुलवामा एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, हथियार बरामद

पढ़ें- आतंकी साजिश नाकाम, जम्मू में हाईवे किनारे से आईईडी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details