देहरादून (उत्तराखंड): देहरादून स्थित आईएमए में पासिंग आउट परेड शुरू हो गई. इस बार की आईएमए पासिंग आउट परेड में 343 भारतीय जीसी हिस्सा लिया. इनके साथ ही 12 मित्र देशों के 29 जैंटलमैन कैडेट भी शामिल हैं. यानी इस बार 372 जीसी पास आउट होंगे. इस बार 343 जेंटलमैन कैडेट्स में से 68 जीसी उत्तर प्रदेश से हैं. दूसरे नंबर पर उत्तराखंड है. इस बार उत्तराखंड के 42 जीसी पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनेंगे.
बता दें पूर्व में ही देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी में ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. पासिंग आउट परेड के बाद देश की सेना को कुल 343 सैन्य अफसर मिल जाएंगे. इतना ही नहीं इस दौरान मित्र देशों के 29 जैंटलमैन कैडेट भी पासिंग आउट परेड में शामिल हैं.
पढ़ें-90 सालों में IMA ने दिये 63 हजार से अधिक युवा जांबाज, गौरवशाली रहा है इतिहास
यूपी के सबसे ज्यादा जेंटलमैन कैडेट्स होंगे पास आउट:वैसे तो हर बार भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स में उत्तराखंड के युवाओं की संख्या बाकी राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा रहती है लेकिन इस बार देश में संख्या के लिहाज से उत्तराखंड दूसरा सबसे ज्यादा सैन्य अफसर देने वाला राज्य होगा. भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में शामिल होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स की संख्या पर गौर करें तो कुल 343 जेंटलमैन कैडेट्स में से 68 जीसी उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उत्तराखंड है.