दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : सर गंगाराम हॉस्पिटल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, पांच भर्ती - test positive for covid

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन की खुराक ले लगवा ली है, लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

सर गंगाराम अस्पताल
सर गंगाराम अस्पताल

By

Published : Apr 9, 2021, 2:14 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित डॉक्टरों में से ज्यादातर ने कोविड टीका लगवाया था, इसके बावजूद डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए.

सर गंगाराम अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ये सभी डॉक्टर कोरोना मरीजों के वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे थे. 37 डॉक्टरों में से 32 होम आइसोलेशन में हैं और पांच डॉक्टरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सभी डॉक्टरों में हल्के लक्षण
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोरोना संक्रमित सभी डॉक्टरों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, चिंता की कोई बात नहीं है.

सर गंगा राम अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए 37 डॉक्टरों में से कई ने कोरोना का टीका लगवा लिया है.

पिछले एक साल से महामारी के दौरान सर गंगाराम अस्पताल ने कोविड-19 के उपचार में अग्रणी भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें- टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट से तोड़ेंगे कोरोना की चेन : पीएम मोदी

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और पहली बार 7,000 से ज्यादा मामले आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details