दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर, IIT रुड़की में मिले 37 पॉजिटिव - कोरोना का कहर

हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 37 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद परिसर को सील कर दिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर ने आईआईटी रुड़की में बड़ी तद्दात में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

IIT रुड़की
IIT रुड़की

By

Published : Apr 14, 2021, 9:54 AM IST

रुड़की :कोरोना की दूसरी लहर फिर से तेजी से बढ़ रही है. राज्य में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, जिसके चलते प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है. हरिद्वार-रुड़की मार्ग स्थित एनआईएच कॉलोनी में सैम्पलिंग के दौरान 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि कुल 67 लोगों की सैम्पलिंग की गई थी. वहीं, बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है, फिलहाल सभी पॉजिटिव मरीजों को कॉलोनी में ही आइसोलेट किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

बता दें कि रुड़की आईआईटी में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आईआईटी की कॉलोनी एनआईएच में सैम्पलिंग अभियान शुरू कर दिया है. पहले दिन 67 लोगों की सैम्पलिंग की गई. इनमें 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. विभाग ने सभी को आइसोलेट करते हुए उपचार शुरू कर दिया है. आईआईटी कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

पढ़ें-महाराष्ट्र में आज से 15 दिनों तक महा जनता कर्फ्यू

वहीं, रुड़की एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि एनआईएच कॉलोनी में सैम्पलिंग का कार्य लगातार जारी है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही तमाम तरह की सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details