दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोविड के 366 नये मामले, संक्रमण दर बढ़कर हुई 3.95 फीसदी - दिल्ली में कोरोना के मरीज बढ़े

दिल्ली में कोविड-19 के मामले (cases of covid in Delhi) एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 366 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है.

HN
दिल्ली

By

Published : Apr 15, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 (cases of covid in Delhi) के 366 नये मामले सामने आये हैं जबकि संक्रमण दर बढ़ कर 3.95 प्रतिशत पर पहुंच गई. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. बता दें कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है. विभाग की बुलेटिन के मुताबिक शहर में कोविड के कुल 685 मरीज अपने घरों पर पृथक-वास में हैं. इसमें कहा गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 9,735 बिस्तरें हैं और उनमें से 51 (0.52 प्रतिशत) अभी भरे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 325 नये मामले सामने आये थे जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी. वहीं, संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत रही थी. बुधवार को कोविड के 299 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली NCR के स्कूलों में 72 घंटे में 35 कोरोना संक्रमित, सिसोदिया बोले जल्द जारी होगी SOP

ABOUT THE AUTHOR

...view details