नई दिल्ली :गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ सोमवार रात को एक विशेष अभियान चलाया. इसके तहत पूरे जनपद में सघन जांच की गई और पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 363 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 की वजह से जनपद में रात्रि कर्फ्यू जारी है, उन्होंने बताया कि यह बात संज्ञान में आई थी कि कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम शराब पी रहे हैं.
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 363 लोग गिरफ्तार - शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान
नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ सोमवार रात को एक विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत पूरे जनपद में सघन जांच की गई और पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 363 लोगों को गिरफ्तार किया है.
शराब पी रहे 363 लोग गिरफ्तार
पढ़ें :दिल्ली : मोबाइल एप और वेबसाइट से शराब की होम डिलीवरी, आबकारी विभाग की हरी झंडी का इंतजार
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के आदेशानुसार सोमवार की देर रात तक विशेष अभियान चलाया गया, इसके तहत जनपद के विभिन्न जगहों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई,उन्होंने बताया कि ऐसे 363 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.