अमृतसर :पड़ोसी देश पाकिस्तान के कई नागरिक तालाबंदी के दौरान भारत में फंसे हुए थे और गुरुवार को वे अपने वतन पाकिस्तान चले गए. तालाबंदी के दौरान भारत में लगभग 122 परिवार फंसे हुए थे और उन्हें वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया. वे खुश होकर वापस लौट गए.
भारत में फंसे पाकिस्तानी युवक ने कहा कि उसका परिवार वहां था और वह वापस आकर खुश था. आज, अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से 122 पाकिस्तानी पाकिस्तान के लिए रवाना हुए. पाकिस्तानी परिवारों का कहना है कि वह किसी कारण से भारत आया थे, लेकिन वे कोरोना के कारण हुए तालाबंदी में फंस गए और आज उनका नाम सूची में दिखाई दिया.