मुंबई:महाराष्ट्र में ऐसी शादी हुई है, जिसके बारे में आप भी कहेंगे रब ने बना दी जोड़ी. बुधवार को जलगांव में 36 इंच के दूल्हे संदीप सपकाले ने 31 इंच की दुल्हन उज्ज्वला से शादी रचाई. इस शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. संदीप की मां ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए कई साल से बहू ढूंढ रहीं थी. संदीप की हाईट भले ही छोटी हो लेकिन उनके परिवार के सदस्यों के लिए यह लंबाई सामान्य है. वहीं उज्जवला के घर में भी सभी सदस्यों की हाईट सामान्य है.
संदीप जलगांव के एक गोल्ड बैंक में काम करते हैं. उनके परिवारवाले कई सालों से उनके लिए लड़की ढूंढ रहे थे लेकिन उनकी हाइट इसमें एक बड़ी समस्या बन रही थी. ऐसा ही कुछ धुले की रहने वाली उज्ज्वला के भी साथ था और इसे लेकर उज्जवला के पिता सीताराम कांबले काफी चिंतित थे. लेकिन अंततः उनके परिवार की खोज संदीप पर आकर खत्म हुई और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.