दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: 36 इंच का छोरा, 31 इंच की छोरी और रब ने बना दी जोड़ी - 36 इंच दूल्हा 31 इंच दुल्हन की शादी महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के जलगांव में 36 इंच के संदीप और 31 इंच की उज्जवला बुधवार को परिणय सूत्र में बंध गए. यह शादी क्षेत्र के सभी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रही. इस शादी के पीछे क्या है कहानी, आइए जानते हैं...

36 inch bride and 31 inch groom married maharashtra
36 इंच दूल्हा 31 इंच दुल्हन की शादी महाराष्ट्र

By

Published : May 28, 2022, 9:40 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र में ऐसी शादी हुई है, जिसके बारे में आप भी कहेंगे रब ने बना दी जोड़ी. बुधवार को जलगांव में 36 इंच के दूल्हे संदीप सपकाले ने 31 इंच की दुल्हन उज्ज्वला से शादी रचाई. इस शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. संदीप की मां ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए कई साल से बहू ढूंढ रहीं थी. संदीप की हाईट भले ही छोटी हो लेकिन उनके परिवार के सदस्यों के लिए यह लंबाई सामान्य है. वहीं उज्जवला के घर में भी सभी सदस्यों की हाईट सामान्य है.

36 इंच के संदीप और 31 इंच की उज्जवला ने रचाई शादी

संदीप जलगांव के एक गोल्ड बैंक में काम करते हैं. उनके परिवारवाले कई सालों से उनके लिए लड़की ढूंढ रहे थे लेकिन उनकी हाइट इसमें एक बड़ी समस्या बन रही थी. ऐसा ही कुछ धुले की रहने वाली उज्ज्वला के भी साथ था और इसे लेकर उज्जवला के पिता सीताराम कांबले काफी चिंतित थे. लेकिन अंततः उनके परिवार की खोज संदीप पर आकर खत्म हुई और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.

यह भी पढ़ें-थाने पहुंचा ढाई फीट का अजीम, कहा- मेरी शादी करा दो या मेरा जनाजा उठवा दो

संदीप ने कहा कि मैं खुश हूं की मुझे अपने कद की ही लड़की मिली. मैं उज्जवला को हमेशा खुश रखूंगा. वहीं संदीप की मां ने कहा कि उज्जवला को मैं अपनी बहू नहीं बल्कि अपनी बेटी की तरह रखूंगी. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे जलगांव में रही. इस अनोखी शादी का साक्षी बनने के वर और वधू दोनों की तरफ से काफी लोग आए और नव दंपती को आशीर्वाद दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details