दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश में 35 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए - 35 school students found Covid positive in HP

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार को कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आए. जिनमें से 35 विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 8, 2021, 8:51 PM IST

हमीरपुर:देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे है.देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 271 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 22 हजार 431 मामले दर्ज हुए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 40 हजार 221 हो गए हैं, जो 205 दिनों बाद सबसे कम हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना से चार लाख 50 हजार 127 लोगों की मौत हो चुकी है.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार को कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आए. जिनमें से 35 विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिले में संक्रमण का उपचार करा रहे रोगियों की संख्या 317 हो गई.

ये भी पढ़ें:11 अक्टूबर से 8वीं से 12वीं तक रोज खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी की SOP
अधिकारी के अनुसार, हमीरपुर के डूंगरी के नवोदय विद्यालय के 35 विद्यार्थी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. जहां इससे पहले 11 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए थे. जिले में संक्रमण से अब तक 281 लोगों की जान गई है.
ये भी पढ़ें:भवनों को गिराने से पहले IIT मंडी और NIT हमीरपुर विशेषज्ञों की राय लेगा नगर निगम, जानिए क्या है मामला

(इनपुट-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details