पुणे: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हर मिनट 35 विमान उतरते हैं. मुंबई भारत की वित्तीय राजधानी है और विश्वस्तरीय शहर है. देश भर से बड़ी संख्या में पर्यटक मुंबई आते हैं. मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाता है. इस एयरपोर्ट पर हर मिनट 35 प्लेन लैंड करते हैं. इसमें से करीब 5200 यात्री एयरपोर्ट पर उतरते हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर एक दिन में यानी 24 घंटे में 857 फ्लाइट लैंड करती हैं. उसमें से करीब पांच लाख यात्री एयरपोर्ट पर उतरते हैं. स्कूल की छुट्टियों यानी गर्मी, दिवाली और क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान ट्रिप की संख्या बढ़ जाती है.
पिछले साल दिसंबर में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखी गई थी. 10 दिसंबर को 892 एयरपोर्ट से 1 लाख 50 हजार यात्रियों ने सफर किया. 1 लाख 11 हजार 441 घरेलू और 39 हजार 547 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने सफर किया था. 2019 में पहली बार मुंबई एयरपोर्ट ने 24 घंटे में डेढ़ लाख यात्रियों को संभाला. 22 दिसंबर 2017 को मुंबई एयरपोर्ट पर 1 लाख 52 हजार 562 यात्री उतरे. 21 दिसंबर 2018 को 1 लाख 56 हजार 329 यात्री उतरे और 20 दिसंबर 2019 को 1 लाख 50 हजार 279 यात्री उतरे. मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी संख्या के कारण यात्रियों को लंबी-लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य शिंदे ने इन कतारों को कम करने की समीक्षा की थी.