मुंबई:एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी सफलता मिली है. हवाईअड्डे पर पहुंचे दो विदेशी नागरिकों के पास से 247 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद हुआ है.
एआईयू ने मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 35 किलो हेरोइन बरामद हुई है (heroin seized). डीआरआई को सूत्रों से गुप्त सूचना मिली थी कि हवाई अड्डे पर दो व्यक्ति ड्रग्स ला रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.
हवाई अड्डे पर सबसे बड़ा ऑपरेशन
यह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सबसे बड़ा ऑपरेशन है. ड्रग्स की तस्करी करते हुए दो विदेशी नागरिकों को रंगेहाथ पकड़ा गया है. मामले में चार बोरी हेरोइन जब्त की गई है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ड्रग्स की खेप लाने मुंबई आया था. गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर जिम्बाब्वे के नागरिक हैं. वे पार्टी के लिए ड्रग्स सप्लाई करने आए थे. फिलहाल जांच चल रही है. गिरफ्तार लोगों में एक 46 वर्षीय पुरुष और एक 27 वर्षीय महिला शामिल है. आरोपी ने अदीस अबाबा से हेरोइन ली थी.
पढ़ें- BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से बरामद की करोड़ों की हेरोइन