औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : त्रिपुरा में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कुछ दिन पहले तोड़फोड-पथराव की घटना के बाद पुलिस ने अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि फिलहाल नांदेड़ में स्थिति शांतिपूर्ण है. वहां शुक्रवार को पुलिस वाहन पर पथराव की घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिंसा वजीराबाद इलाके और देगलुर नाका में हुई. पुलिस अधिकारी ने एक लाख रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया है.
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार शेवाले ने बताया, घटना को लेकर नांदेड़ में चार मामले दर्ज किए गए हैं. नांदेड़ पुलिस ने अब तक इस घटना में कथित रूप से शामिल 35 लोगों को गिरफ्तार किया है. स्थिति अब नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है.