दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में हिंसा : नांदेड़ में स्थिति शांतिपूर्ण, 35 लोग गिरफ्तार - violence in maharashtra

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कुछ दिन पहले तोड़फोड़-पथराव की घटना के बाद पुलिस ने अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार किया है.अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नादेड़ में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बताई गई है.

महाराष्ट्र में हिंसा
महाराष्ट्र में हिंसा

By

Published : Nov 14, 2021, 3:31 PM IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : त्रिपुरा में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कुछ दिन पहले तोड़फोड-पथराव की घटना के बाद पुलिस ने अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि फिलहाल नांदेड़ में स्थिति शांतिपूर्ण है. वहां शुक्रवार को पुलिस वाहन पर पथराव की घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिंसा वजीराबाद इलाके और देगलुर नाका में हुई. पुलिस अधिकारी ने एक लाख रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया है.

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार शेवाले ने बताया, घटना को लेकर नांदेड़ में चार मामले दर्ज किए गए हैं. नांदेड़ पुलिस ने अब तक इस घटना में कथित रूप से शामिल 35 लोगों को गिरफ्तार किया है. स्थिति अब नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है.

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न अपराधों के लिए मामले दर्ज किए गए हैं. त्रिपुरा में कथित सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा निकाली गई रैलियों के दौरान शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती, नांदेड़, मालेगांव (नासिक), वाशिम और यवतमाल में विभिन्न स्थानों पर पथराव हुआ था.

अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों द्वारा निकाली गई रैलियों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कथित रूप से आयोजित बंद के दौरान भीड़ द्वारा दुकानों पर पथराव करने के बाद शनिवार को अमरावती शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details