दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL 2021: आज MI-KKR आमने-सामने, कोलकाता के लिए आसान नहीं होगा मुंबई से पार पाना

आईपीएल के 14वें सीजन के 34वें मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई की टीम पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर केकेआर के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.

IPL 2021  MI vs KKR  कोलकाता नाइट राइडर्स  मुंबई इंडियंस  Mumbai Indians  आईपीएल 2021  Cricket News  Kolkata Knight Riders  Sports News  खेल समाचार
आज MI-KKR आमने-सामने

By

Published : Sep 23, 2021, 12:04 PM IST

हैदराबाद:मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऐसे में वह गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के खिलाफ मुकाबले से जीत के ट्रैक पर वापस लौटने की कोशिश करेगी.

वहीं दूसरे फेज के अपने पहले मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली मजबूत आरसीबी को हराने के बाद से केकेआर का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. वह पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ यही प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

बता दें, अंकतालिका में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस चौथे स्‍थान पर है. उसने अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें से उसे चार मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स आठ में से तीन मुकाबले ही जीत पाई है. उनके पास कुछ छह अंक हैं और वह अंकतालिका में छठे स्‍थान पर हैं. केकेआर के लिए मुंबई इंडियंस को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि आंकडों के लिहाज से मुंबई हमेशा ही केकेआर पर भारी रही है.

यह भी पढ़ें:तालिबानी प्रभाव के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट, क्या T-20 विश्व कप में खेलने देगा ICC बोर्ड?

ऐसा रहा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 28 मैच खेल गए हैं, जिसमें से 22 में मुंबई को जीत मिली है. वहीं केकेआर केवल 6 बार जीत हासिल कर सकी है. पिछले 6 सीजन में केकेआर की टीम मुंबई के खिलाफ केवल एक बार जीत हासिल कर सकी है. दोनों के बीच खेले गए पिछले 12 मैच में से 11 मुंबई के पाले में गए हैं.

यह भी पढ़ें:शास्त्री ने कोहली को सफेद गेंद की कप्तानी छोड़ने का दिया था सुझाव : रिपोर्ट

आज यानी गुरुवार को अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाली टक्कर दोनों के बीच तीसरी भिंड़त होगी. साल 2020 में इसी मैदान पर खेले गए दोनों मुकाबले भी मुंबई इंडियंस के नाम रहे थे.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 135 रनों का दिया टारगेट

आईपीएल 2021 के पहले दौर में भी दोनों के बीच जो भिड़ंत हुई थी, वो भी मुंबई के नाम रही थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा (43) और सूर्यकुमार यादव (56) की धमाकेदार पारियों की बदौलत मुंबई ने कोलकाता के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे कोलकाता की टीम इतने ही ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल नहीं कर सकी. ट्रेंट बोल्ट ने 27 रन देकर दो और राहुल चाहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके और केकआर के अरमानों पर पानी फेर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details