दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले तीन वर्षों में पुलिस हिरासत में 348 लोगों की मौत हुई: सरकार

पिछले तीन वर्षों के दौरान पुलिस हिरासत ( police custody) में 348 लोगों की मौत हुई और 1,189 लोगों को यातना झेलनी पड़ी. ये जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में दी.

By

Published : Aug 3, 2021, 4:07 PM IST

पुलिस हिरासत
पुलिस हिरासत

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन वर्षों के दौरान पुलिस हिरासत में 348 लोगों की मौत हुई और यह भी पाया गया कि इसी अवधि में हिरासत में 1,189 लोगों को यातना झेलनी पड़ी.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मिली सूचना के अनुसार, 2018 में पुलिस हिरासत में 136 लोगों की मौत हुई तो 2019 में 112 और 2020 में 100 लोगों की जान गई.

पढ़ें- गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बोले मोदी- महामारी में मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रहा है भारत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details