देहरादून (उत्तराखंड): इस साल 9 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड आयोजित होगी. जिसकी तैयारियां आजकल आईएमए में जोरों शोरों से चल रही हैं. इस साल आईएमए से 343 युवा सैन्य अधिकारी पास आउट होंगे. आईएमए से पास आउट होने वाले 343 युवा सैन्य अधिकारियों में कई विदेशी भी हैं.
आईएमए भारतीय सेना की आन बान और शान का प्रतीक है. हर साल आईएमए से सैकड़ों युवा सैन्य अधिकारी देश सेवा के लिए सेना में जाते हैं. इस बार 9 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड होगी. जिसनें एक बार फिर से देश को सेकड़ों युवा सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं. आईएमए में इन दिनों पासिंग आउट परेड की तैयारी चल रही है. जिसमें पास आउट होने वाले कैडेट दिन रात पसीना बहा रहे हैं. देहरादून स्थित आईएमए में भी पासिंग आउट परेड की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. पासिंग आउट परेड का मुख्य कार्यक्रम चैटवुड भवन में आयोजित होगा.
पढ़ें-90 सालों में IMA ने दिये 63 हजार से अधिक युवा जांबाज, गौरवशाली रहा है इतिहास