मंडी : हिमाचल प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है. मंडी (Jawahar Navodaya Vidyalaya Pandoh) जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में मंगलवार को 29 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी (Corona infected students in JNV Pandoh) बच्चे 13 से 16 आयु वर्ग के हैं. जानकारी के अनुसार बीते रोज विद्यालय में 5 बच्चों में कोरोना के हल्के लक्ष्ण पाए गए थे, जिसके बाद इन बच्चों के कोरोना टेस्ट लिए गए जिसमें यह बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को स्कूल में जाकर 54 बच्चों की सैंपलिंग की जिनमें 29 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी बच्चों की हालत सामान्य है और सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है. हालांकि बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को बंद नहीं किया गया है और एसओपी का (SOP regarding corona in Himachal) सख्ती से पालन करते हुए स्कूल को जारी रखा गया है.