नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने बुधवार को बताया कि 34 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी कर ली है, जिससे 137 टैंकरों में 2067 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (LMO) प्राप्त हुई है.
रेलवा ने बताया कि अब तक दिल्ली ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा 707 मीट्रिक टन एलएमओ प्राप्त किया है. बुधवार की तड़के, 103.6 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर चलने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस सुबह 3 बजे हापा से दिल्ली छावनी पहुंची, जबकि, मुंद्रा से 140 एमटी एलएमओ लेकर सुबह 2 बजे दिल्ली पहुंची. इसके अलावा बुधवार को ही टाटानगर से फरीदाबाद तक एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस और पहुंची.
अब तक रेलवे ने 174 मीट्रिक टन एलएमओ को महाराष्ट्र, 641 मीट्रिक टन उत्तर प्रदेश , 190 मीट्रिक टन मध्य प्रदेश, 229 मीट्रिक टन हरियाणा को और 127 मीट्रिक टन तेलंगाना को पहुंचाया है.
सभी बाधाओं पर काबू पाने और नए समाधान खोजने के लिए, भारतीय रेलवे देश भर के विभिन्न राज्यों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन पहुंचाकर राहत पहुंचाने की अपनी यात्रा जारी रखे हुए है.
रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह भारतीय रेलवे है, जो अनुरोध करने वाले राज्यों में कम से कम समय में यथासंभव अधिक एलएमओ पहुंचाने का प्रयास कर रही है.
कोविड केयर्स कोच के कैटर ने गुजरात और नागालैंड सरकारों की मांग को पूरा करने के लिए, जहां कोविड -19 महामारी के कारण संकट का सामना करना पड़ रहा है, भारतीय रेलवे ने क्रमशः अपने साबरमती, चंदलोदिया और दीमापुर में अपने कोविड केयर्स प्रशिक्षकों को तैनात किया है.
गुजरात सरकार द्वारा किए गए अनुरोध के अनुसार रेलवे ने साबरमती के लिए 10 कोच और अहमदाबाद नगर निगम के साथ समझौता ज्ञापन के संदर्भ में चंदोलिया के लिए 6 कोच तैनात किए हैं.