दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mock Drill against Covid19 : कोविड-19 के खिलाफ मॉक ड्रिल में 33685 स्वास्थ्य केंद्रों ने लिया भाग - कोरोना खबर

कोविड 19 के खिलाफ दो दिवसीय मॉक ड्रिल समाप्त हो गई. मॉक ड्रिल 28,050 सरकारी और 5,635 स्वास्थ्य सुविधाओं सहित पूरे भारत में 33,685 स्वास्थ्य सुविधाओं की भागीदारी देखी गई (Mock Drill against Covid19).

Mock Drill against Covid19
कोविड-19

By

Published : Apr 11, 2023, 9:06 PM IST

नई दिल्ली : कोविड 19 के खिलाफ मंगलवार को समाप्त हुई दो दिवसीय मॉक ड्रिल में 28,050 सरकारी और 5,635 स्वास्थ्य सुविधाओं सहित पूरे भारत में 33,685 स्वास्थ्य सुविधाओं की भागीदारी देखी गई.

मॉक ड्रिल 10 और 11 अप्रैल को सरकारी मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पतालों, जिला और नागरिक अस्पतालों, सीएचसी के साथ-साथ एचडब्ल्यूसी और पीएचसी सहित सरकारी सुविधाओं में की गई, जबकि निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में निजी मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल और अन्य निजी स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'ऑक्सीजन बेड, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर, पीएसए प्लांट, एलएमओ, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ दवाओं और पीपीई किट सहित महत्वपूर्ण चिकित्सा बुनियादी ढांचे और संसाधनों का मूल्यांकन किया गया और चिकित्सा कर्मचारियों को अभ्यास के दौरान कोविड-19 के प्रबंधन पर उन्मुख किया गया.

मॉकड्रिल का अभ्यास 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 724 जिलों में किया गया. कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने उपकरण, प्रक्रिया और जनशक्ति के संदर्भ में तैयारियों के स्तर का मूल्यांकन करने के लिए कोविड समर्पित स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल आयोजित करने की पहल की. 7 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और उनसे सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मॉक ड्रिल करने का आग्रह किया था.

SC ने अदालत परिसर में एहतियाती उपाय के लिए कहा :दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच उच्चतम न्यायालय ने शीर्ष अदालत के परिसर में मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और शारीरिक दूरी के नियमों समेत एहतियाती उपायों का पालन करने को कहा है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 484 नए मामले आए और संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत दर्ज की गई, जिसका अर्थ है कि परीक्षण किए गए प्रत्येक चार नमूनों में से लगभग एक में संक्रमण की पुष्टि हुई.

दस अप्रैल को एक परिपत्र में कहा गया, 'दिल्ली में कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने निर्देश दिया है कि उच्चतम न्यायालय में मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और शारीरिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखने सहित अन्य एहतियाती उपायों का पालन किया जाए.'

पढ़ें- Corona in India: थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, आज भी दर्ज हुए 5 हजार नए केस

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details