नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को संसद के निचले सदन को बताया कि उत्तर पूर्व विशेष बुनियादी ढांचा विकास योजना (North East Special Infrastructure Development scheme) के तहत असम के लिए 880.82 करोड़ रुपये की कुल 33 परियोजनाएं मंजूर की गई हैं.
उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (DoNER) के मंत्री जी. किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने उत्तर पूर्व विशेष बुनियादी ढांचा विकास योजना (NESIDS) और नॉन-लैप्सेबल के तहत स्वीकृत परियोजनाओं के विवरण पर पूछे गए सवालों के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी.
रेड्डी ने कहा कि 'नॉर्थ ईस्ट स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (एनईएसआईडी) योजना के तहत, असम के लिए 880.82 करोड़ रुपये की कुल 33 परियोजनाएं मंजूर की गई हैं. तेजपुर सहित असम के लिए नॉन-लैप्सेबल सेंट्रल पूल ऑफ रिसोर्सेज (एनएलसीपीआर)-राज्य योजना के तहत 3875.97 करोड़ रुपये की कुल 446 परियोजनाएं मंजूर की गईं.'
उन्होंने कहा कि एनएलसीपीआर-राज्य योजना के तहत पूर्वोत्तर में 16234.88 करोड़ रुपये की कुल 1635 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं. इसके अलावा, एनईएसआईडीएस के तहत उत्तर पूर्व क्षेत्र में 3392.99 करोड़ रुपये की कुल 145 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है.