दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलार के मेडिकल में 33 छात्र कोरोना पॉजिटिव - मेडिकल कॉलेज के 33 छात्र

कर्नाटक के कोलार जिले (Kolar district of Karnataka ) में स्थित एक मेडिकल कॉलेज के 33 छात्र (33 Medical Students tested corona positive) पिछले 4 दिनों में कोविड -19 पॉजिटिव पाये गये हैं.

33 Medical Students tested corona in Kolar
कोलार के मेडिकल में 33 छात्र कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Dec 26, 2021, 7:09 AM IST

कोलार: कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित एक मेडिकल कॉलेज के 33 छात्र (33 Medical Students tested corona positive) पिछले 4 दिनों में कोविड -19 पॉजिटिव पाये गये हैं. यह कॉलेज बेंगलुरु से 65 किमी दूर है.

संक्रमित छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. सभी पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. कॉलेज के 1,160 छात्रों और कर्मचारियों में से 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

ये भी पढ़ें- 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी

कर्नाटक में कोविड के 270 नए मामले सामने आये हैं जबकि आज कोविड से 4 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 31 ओमीक्रोन मामलों का पता चला है. ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम बसवराज सोमप्पा बोम्मई रविवार को विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details