दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वर्ष 2020 में 32.79 लाख विदेशी नागरिक भारत की यात्रा पर आये थे: गृह मंत्रालय

कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान, 32.79 विदेशियों (4,751 पाकिस्तानी नागरिकों सहित) ने भारत की यात्रा की. गृह मंत्रालय ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 में यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट क्या कहती है, जानने के लिए पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देवरॉय की रिपोर्ट...

नई दिल्ली
नई दिल्ली

By

Published : Apr 26, 2022, 8:23 PM IST

नई दिल्ली :देश में 2020 में 32,79,315 विदेशियों ने भारत की यात्रा की थी. इस वर्ष देश में कोविड महामारी के कारण लॉकडाउन और अन्य पाबंदियां लगाई गई थीं. वर्ष 2020 में भारत की यात्रा करने वाले विदेशियों में 61,190 अमेरिकी और 4,751 पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे. गृह मंत्रालय की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, एक अप्रैल, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 की अवधि के दौरान कुल 32,79,315 विदेशी नागरिकों ने भारत की यात्रा की थी.

रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान भारत की यात्रा पर आने वाले विदेशी नागरिकों में अमेरिका से सबसे अधिक 61,190 लोग, बांग्लादेश से 37,774, ब्रिटेन से 33,323, कनाडा से 13,707, पुर्तगाल से 11,668 और अफगानिस्तान से 11,212 लोग आये थे. इसके अनुसार, इस अवधि के दौरान जर्मनी के कुल 8,438 नागरिक, 8,353 फ्रांसीसी नागरिक, इराक से 7,163 और कोरिया गणराज्य के 6,129 नागरिक भी भारत आए.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक अप्रैल, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 की अवधि के दौरान भारत आने वाले कुल विदेशियों में से 71.23 प्रतिशत इन दस देशों से थे. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक होने के साथ, केंद्र सरकार ने मई 2020 से चरणबद्ध तरीके से वीजा और यात्रा प्रतिबंधों में भी ढील देनी शुरू कर दी. विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारियों (एफआरआरओ) द्वारा 01 अप्रैल, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक 258 विदेशियों को निर्वासित किया गया.

गृह मंत्रालय ने कहा कि अधिकांश निर्वासित विदेशी बांग्लादेश (113) के थे, उसके बाद अफगानिस्तान (33) और किर्गिस्तान (22) थे. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहली बार 2020 में 25 मार्च से 21 अप्रैल तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की गई थी और बाद में इसे 31 मई, 2020 तक तीन बार बढ़ाया गया था.

पढ़ें :गृह मंत्रालय का बड़े पैमाने पर सीमाओं को मजबूत करने का कार्यक्रम शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details