सूरत: संपूर्ण विकास ट्रस्ट के पीयूष व्यास, पूजा व्यास और करसन गोंडालिया की देखरेख में हमारे देश ने 313 वक्ताओं के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में एक अनूठा वैश्विक रिकॉर्ड हासिल किया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भारत को बेहतर बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को मान्यता दी है.
अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एक प्रयास किया गया: सूरत में 313 वक्ताओं ने ऐसे समय में कई मुद्दों पर नॉन-स्टॉप भाषणों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है जब भारत विकास के लाभों का अनुभव कर रहा है. इस अवसर पर सूरत सहित पूरे देश के वक्ताओं ने अपनी बात कही.
कार्यक्रम में किसे शामिल किया गया: वक्ताओं में कॉलेज के छात्र, चिकित्सा पेशेवर, वकील, गृहिणियां, कामकाजी पेशेवर, संत, महंत, कलाकार और अन्य शामिल थे. अपने दिन-प्रतिदिन के प्रयासों, मुद्दों की जानकारी आदि विषयों पर लोगों ने अपने विचार रखे. इस दौरान व्यास पूजा व्यास और कार्यक्रम के आयोजकों और समन्वयक करसन गोंडालिया ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.