जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने साल 2023 में अबतक विभिन्न ऑपरेशन में मारे गये आतंकवादियों की संख्या की जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर राज्य से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन में हिस्सा लेती रही है. उन्होंने कहा कि इस साल अब तक जम्मू और कश्मीर में संयुक्त अभियानों में कुल 31 आतंकवादी मारे गए हैं.
अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर सेना, पुलिस, एसएसबी, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि साल 2023 में अब तक कश्मीर में संयुक्त अभियान में कुल 31 आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और एसएसबी के साथ संयुक्त अभियान में एक आतंकवादी मारा गया, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी मारे गए.