दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक पुलिस उपनिरीक्षक घोटाला : सीआईडी ने 3,065 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया - कर्नाटक पीएसआई भर्ती घोटाला में भाजपा नेता

सूत्रों ने बताया कि पॉल के खिलाफ और सबूत एकत्र किए जा रहे हैं और उनका नाम पूरक आरोपपत्र में दर्ज किया जाएगा. चूंकी आरोप पत्र सीलबंद लिफाफे में दाखिल किया गया, इसलिए उसमें क्या दर्ज है, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

police sub inspector recruitment scam in karnataka
कर्नाटक पुलिस उपनिरीक्षक घोटाला

By

Published : Jul 28, 2022, 9:33 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 2:37 PM IST

बेंगलुरु: अपराध जांच शाखा (सीआईडी) ने कथित पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) भर्ती घोटाले के मामले में अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी (एसीएमएम) की अदालत में बुधवार को 3,065 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया. आरोप पत्र में 36 आरोपियों के नाम दर्ज किए गए हैं । साथ ही इसमें 202 गवाहों की गवाही और 330 सबूत शामिल हैं. आरोप पत्र को सीलबंध लिफाफे में दाखिल किया गया। हालांकि, मामले में कथित तौर पर संलिप्त शीर्ष पुलिस अधिकारी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) अमृत पॉल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि पॉल के खिलाफ और सबूत एकत्र किए जा रहे हैं और उनका नाम पूरक आरोपपत्र में दर्ज किया जाएगा. चूंकी आरोप पत्र सीलबंद लिफाफे में दाखिल किया गया, इसलिए उसमें क्या दर्ज है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. गौरतलब है कि पिछले साल कर्नाटक पुलिस में 545 उपनिरीक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जनवरी 2022 में करीब 50 हजार उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. इस घोटाले का खुलासा मार्च में तब हुआ जब रिश्वत और उत्तर पुस्तिका में छेड़छाड़ की जानकारी मिली.

पढ़ें:कर्नाटक पुलिस भर्ती घोटाला : सीनियर आईपीएस गिरफ्तार

अब तक इस मामले में कई उम्मीदवार, पुलिस अधिकारी और अन्य सहित कुल 60 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jul 28, 2022, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details