नई दिल्ली: इजरायल पर हमास का हमला, फिर जवाबी कार्रवाई से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट ने हमास के साथ चल रहे संघर्ष के बीच तेल अवीव (Tel Aviv) से 3,000 से अधिक थाई नागरिकों को वापस लाने के लिए दस विशेष उड़ानें संचालित कीं (SpiceJet operated ten special flights).
एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, एयरलाइन ने इन विशेष उड़ानों के लिए अपने एयरबस ए-340 विमान का इस्तेमाल किया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने आगे कहा, '20 से 31 अक्टूबर के बीच संचालित विशेष उड़ानों में तेल अवीव से बैंकॉक और संयुक्त अरब अमीरात में तेल अवीव से फुजैराह तक के मार्ग शामिल थे. थाई नागरिकों की वापसी की सुविधा के अलावा स्पाइसजेट ने भारतीय नागरिकों को इज़रायल से भारत ले जाने वाली कई उड़ानें भी संचालित की.'