चेन्नई: पिछले साल केरल वेलीचम इलाके में तटरक्षक बल ने 300 किलोग्राम हेरोइन, पांच एके-47 बंदूकें और 1,000 गोलियां जब्त की थीं. इस सिलसिले में श्रीलंका से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मामले को जांच के लिए पिछले साल मई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी को स्थानांतरित कर दिया गया था. इसमें शामिल सुरेश और सुंदरराजन को गिरफ्तार किया गया है.
एनआईए ने केरल में 20 जगहों पर की छापेमारी, 300 किलो हेरोइन जब्त - केरल एनआईए छापेमारी
केरल में हेरोइन और हथियारों की तस्करी के मामले में एनआईए के अधिकारी चेन्नई समेत 20 जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं.
![एनआईए ने केरल में 20 जगहों पर की छापेमारी, 300 किलो हेरोइन जब्त 300 kg heroin seized in Kerala NIA raids at 20 places](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15874544-thumbnail-3x2-nia.jpg)
केरल: एनआईए ने 20 जगहों पर की छापेमारी, 300 किलो हेरोइन जब्त
इसके बाद, चेन्नई के वलसरवक्कम से एक श्रीलंकाई तमिल नाम सथकुनम उर्फ सबेसन को चेन्नई सहित कई जिलों में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से लिट्टे मूवमेंट से जुड़े विभिन्न दस्तावेज, सिम कार्ड जब्त किए गए थे. इसके बाद NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के अधिकारी फिलहाल चेन्नई में 9 और त्रिची में 11 जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु : नाटक की प्रस्तुति देते समय कलाकार की मौत