दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल विधानसभा चुनाव: 30 अक्टूबर को 5 केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा के 30 नेता 62 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे प्रचार - assembly constituencies in Himachal

हिमाचल विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ लेगा. बीजेपी ने इसके लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. गौरतलब है कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 चेहरों को स्टार प्रचारक बनाया है. 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 नेता हिमाचल के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. (BJP rallies in Himachal on October 30)

union ministers will address election rally
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 62 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की रैली.

By

Published : Oct 28, 2022, 4:07 PM IST

शिमला : हिमाचल विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ लेगा. बीजेपी ने इसके लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. गौरतलब है कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 चेहरों को स्टार प्रचारक बनाया है. 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 नेता हिमाचल के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. (BJP rallies in Himachal on October 30)

केंद्र सरकार के 5 मंत्री, राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम-30 अक्टूबर को 62 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के स्टार प्रचारक जनसभा को संबोधित करेंगे. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री और बीजेपी के बड़े पदाधिकारी प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, किरन रिजिजू का नाम शामिल है. ( assembly constituencies in Himachal )

इसके अलावा हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी चुनाव प्रचार करेंगे. हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल के मंत्रियों के अलावा, हिमाचल के सांसद, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, हिमाचल बीजेपी के प्रभारी और सह प्रभारी के अलावा पार्टी के कई आला नेता भी 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करेंगे. (union ministers will address election rally)

कौन कहां रहेगा

स्टार प्रचारकविधानसभा क्षेत्रसमय
जेपी नड्डालाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली10 से 2 बजे तक
जयराम ठाकुरचुराह, चंबा, नुरपुर10 से 2 बजे तक
मनोहर लाल खट्टरबद्दी, नाहन, परवाणू10 से 2 बजे तक
पुष्कर सिंह धामीचौपाल, पच्छाद, पांवटा साहिब10 से 2 बजे तक
भूपेंद्र यादवशिलाई, रेणुका जी, सोलन10 से 2 बजे तक
जितेंद्र सिंहसुंदरनगर, बल्ह, नाचन10 से 2 बजे तक
किरिन रिजिजूहरौली, ऊना10 से 12 बजे तक
कंवर पाल गुर्जरगगरेट, चिंतपूर्रणी10 से 1 बजे तक
ज्योतिरादित्य सिंधियासराज, बंजार10 से 1 बजे तक
अनुराग ठाकुर श्री नैना देवी 11 बजे
दुष्यंत गौतम रामपुर ,किन्नौर 10 से 1 बजे तक
डलहौजी देवेंद्र सिंह राणा 11 बजे
अविनाश राय खन्ना हमीरपुर, बड़सर, कुटलैहड़ 10 से 2 बजे तक
संजय टंडन जसवां परागपुर, देहरा 10 से 12 बजे तक
सुरेश कश्यप जोगिंदर नगर, दरंग मंडी 10 से 2 बजे तक
संबित पात्रा कांगडा़, शाहपुर 11 से 1 बजे तक
वनथी श्रीनिवासन शिमला, शिमला ग्रामीण 10 से 2 बजे तक
इंदु गोस्वामी भोरंज, सरकाघाट, धर्मपुर 10 से 2 बजे तक
मंगल पांडेय ठियोग 10 बजे
प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर 11 बजे
किशन कपूर बैजनाथ 11 बजे
तेजस्वी सूर्या पालमपुर 10 बजे
शांता कुमार सुलह 10 बजे
सिंकदर कुमार झंडूता, घुमारवीं 10 से 1 बजे तक
सरदार संदीप सिंह इंदौरा,फतेहपुर, जवाली 10 से 2 बजे तक
धन सिंह रावत रोहड़ू, जब्बल कोटखाई 10 से 1 बजे तक
महेंद्र सिंह ठाकुर आनी 11 बजे
रमेश धवाला ज्वालामुखी 1 बजे
पवन काजल नगरोटा, जयसिंहपुर 11 से 1 बजे तक
रश्मिधर सूद अर्की, बिलासपुर 11 से 1 बजे तक

ये भी पढ़ें:ठाकुर VS ठाकुर: हिमाचल में 23 सीटों पर राजपूतों के बीच मुकाबला, ट्राइबल की तीन सीटों में 5 राजपूत और एक ब्राह्मण

ABOUT THE AUTHOR

...view details