बालासोर (ओडिशा): पश्चिम बंगाल से पुरी की ओर जा रही एक पर्यटक बस के पलट जाने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए. इनमें से सात लोगों की हालत गंभीर है. घटना के मुताबिक बालासोर जिले के सोरो में बुधवार तड़के तालानगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर पर्यटकों से भरी बस पलट गई.
पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 पर्यटक सवार थे. बस पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से पुरी की ओर जा रही थी. पुलिस ने कहा कि घायलों को सोरो के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.