दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : बालासोर में सड़क हादसा, बंगाल के 30 पर्यटक घायल - बालासोर में आज सड़क दुर्घटना

ओडिशा के बालासोर में आज हुए एक सड़क हादसे में 30 लोग घायल हो गए. इनमें सात की हालत गंभीर बताई गई है. बस पश्चिम बंगला से पुरी जा रही थी.

road accident in balasore
बालासोर में सड़क हादसा

By

Published : Aug 10, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 3:37 PM IST

बालासोर (ओडिशा): पश्चिम बंगाल से पुरी की ओर जा रही एक पर्यटक बस के पलट जाने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए. इनमें से सात लोगों की हालत गंभीर है. घटना के मुताबिक बालासोर जिले के सोरो में बुधवार तड़के तालानगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर पर्यटकों से भरी बस पलट गई.

पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 पर्यटक सवार थे. बस पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से पुरी की ओर जा रही थी. पुलिस ने कहा कि घायलों को सोरो के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

हालांकि दुर्घटनास्थल पर घायलों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड और पांच एम्बुलेंस को सेवा में लगाया गया था. बता दें कि तीन महीने से भी कम समय में ओडिशा में बंगाल के पर्यटकों के साथ यह दूसरी बस दुर्घटना थी. मई में हावड़ा जिले की एक बस विजाग के रास्ते में कलिंग घाट पर पलट गई थी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश के शिमला में खाई में गिरी HRTC की बस, 25 यात्री थे सवार, 1 की मौत

Last Updated : Aug 10, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details