दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat: तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू - जामनगर के तमाचान गांव में हादसा

जामनगर के तमाचान गांव में एक बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई. घटना की जानकारी सरपंच को देने के बाद जिला प्रशासन ने बच्ची को बोरवेल से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 3:39 PM IST

जामनगर: गुजरात के जामनगर के तमाचान गांव में तीन साल की बच्ची बोरवेल में खेलते समय बोरवेल में गिर गई. बच्ची को बचाने के लिए मेगा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. जानकारी के अनुसार खेतों में काम करने वाले मजदूर परिवार की एक बच्ची खेलते समय गहरे बोरवेल में गिर गई. पता चला है कि बच्ची करीब 40 फीट की गहराई में फंसी हुई है.

शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

तमाचान गांव में बोरवेल में फंसी तीन साल की बच्ची को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा मेगा ऑपरेशन शुरू किया गया है. घटना को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण खेत में जमा हो गया है. लिहाजा बच्ची को बचाने के लिए जामनगर 108 और कलावड टीम की मदद ली जा रही है. मध्य प्रदेश का परिवार जामनगर जिले के जामवंतली के तमाचान गांव में गोविंदभाई तपूभाई की खेतों में मजदूरी करने गया था. यह मजदूर परिवार 22 तारीख को आया था. मध्य प्रदेश के देवपुरा गांव के लालूभाई अपने परिवार के साथ रोजगार के लिए खेती करने आए थे. चूंकि यह घटना कल शाम को हुई है, इसलिए लड़की की मां सदमे में है.

बचाव कार्य में जिला प्रशासन

बचाव कार्य में जिला प्रशासन ने बताया कि बच्ची 40 फीट गहरे बोरवेल में फंसी हुई है, जिसके लिए जेसीबी की मदद ली गई है और बोरवेल के बगल में जेसीबी से गड्ढा खोदा जा रहा है. जामनगर नगर-निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंच गई है और बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details